सेंसेक्स 152 अंक लुढ़क कर 52,541 पर बंद, निफ्टी 15,700 से नीचे

0
159

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार बुधवार को तीसरे कारोबारी दिन विदेशी निवेशकों की बिकवाली के दबाव में मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 152.18 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 52,541.39 पर जबकि निफ्टी 39.95 अंक या 0.25% गिरकर 15,692.15 पर बंद हुआ। मेटल और रियल्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही।

सेंसेक्स 43.16 अंक या 0.08% की गिरावट के साथ 52,650.41 पर और निफ्टी 2 अंक की गिरावट के साथ 15,729.25 पर खुला था। कारोबार के दौरान ऑटो, फार्मा, शेयरों में तेजी रही, जबकि पावर, आईटी, मेटल, तेल-गैस, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली देखी गई।

वहीं, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए।बीएसई इंडेक्स पर गिरावट वाले स्टॉक्स की बात करें तो एनटीपीसी, इन्फोसिस, रिलायंस, विप्रो, एचयूएल, टेक महिंद्रा में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही। बढ़त वाले स्टॉक्स में बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस शामिल हैं। ये दोनों स्टॉक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। इसके अलावा टाटा स्टील, एलएंडटी, एसबीआई में भी बढ़त रही।

पिछले कारोबारी दिन, यानी मंगलवार को भारतीय शेयर मार्केट का निफ्टी 15750 नीचे पहुंचा जो 11 महीने का सबसे निचला स्तर रहा। ट्रेडिंग सेशन के दौरान निवेशकों ने 10.2 लाख करोड़ रुपए गंवाए। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 244.8 लाख करोड़ नीचे हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 153.13 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 52,693.57 पर, जबकि निफ्टी 42.30 अंक या 0.27% गिरकर 15,732.10 पर बंद हुआ था।