Realme C11 स्मार्टफोन 7 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका

0
232

नई दिल्ली। Realme कंपनी अपने किफायती स्मार्टफोन Realme C11 2021 को 7 हजार रुपये से भी कम की कीमत में खरीदने का मौका दे रही है। 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर अभी 7,499 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। ऑफर के तहत आप इसे 500 रुपये की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस डिस्काउंट के बाद फोन 6,999 रुपये में आपका हो जाएगा। यह ऑफर प्रीपेड ऑर्डर्स के लिए लाइव है।

फीचर और स्पेसिफिकेशन: फोन में कंपनी 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल दे रही है। यह डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आता है। रियलमी का यह फोन दो वेरिएंट 2जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Unisoc SC9863 चिपसेट दे रही है। इस चिपसेट में 8 Cortex-A55 CPU और Mali-G52 MC2 GPU दिया गया है, जो यूजर्स को स्मूद गेमिंग एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। इस सेल्फी के कैमरे के एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE के साथ दो सिम कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है।