नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने सख्त कदम उठाते हुए 100 फिनटेक के पेमेंट गेटवे और बैंक खातों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। ईडी ने फेमा के तहत रोक लगाई है क्योंकि इन फिनेटक के जरिये विदेश से धन के लेन-देन का शक है। जिन फिनटेक के बैंक खातों पर रोक लगाई गई है उनमें पगारबुक,प्रोपेल्ड, प्रोगकैप, क्रेडिली, पॉकेलटी और क्रेजीबी प्रमुख नाम हैं।
ईडी ने जिन फिनटेक को समन भेजा है, उनमें से एक नहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि ईडी ने 50 सवाल भेजे हैं और इससे ऐसा लगता है वह इन कंपनियों में चीन की हिस्सेदारी या चीन का संबंध जानना चाहता है। एक और कंपनी के प्रमुख ने कहा कि उसका कार्यक्षेत्र मानव संसाधन में है और कर्ज कारोबार से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि बैंक खाता पर रोक लगाने से कर्मचारियों को वेतन देने में परेशानी होगी।