एनीमे-थीम्ड Realme GT Neo 3 Naruto एडिशन लॉन्च, जानें खूबियां

0
139

नई दिल्ली। Realme कम्पनी ने आज Realme GT Neo 3 एनीमे-थीम के वर्जन के साथ लॉन्च कर दिया है। जिसे Naruto लिमिटेड एडिशन कहा जाता है। Realme GT Neo 3 Naruto एडिशन स्मार्टफोन के स्टैंडर्ड एडिशन के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आता है। इसमें नारंगी रंग का बैक दिया गया है। फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप एनीमे के ‘हिडन लीफ विलेज’ सिंबल के बगल में मैटेलिक सिल्वर कलर से घिरा है। इस हैंडसेट का सीमित एडिशन 26 मई से चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

कीमत: चीनी कंपनी ने चीन में अपनी वेबसाइट पर Realme GT Neo 3 का Naruto एडिशन लॉन्च किया है। ये फोन अब चीन में CNY 3,099 (लगभग 35,600 रुपये) में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। प्री-ऑर्डर करने के लिए, खरीदारों को CNY 100 (लगभग 1,100 रुपये) की जमा राशि का भुगतान करना होगा और फिर 2 घंटे के भीतर शेष राशि का भुगतान करना होगा। यह फोन चीन में 26 मई से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा। रियलमी स्मार्टफोन के साथ स्मार्टफोन प्रोटेक्टिव कवर फ्री में दे रही है।

स्पेसिफिकेशंस: Realme GT Neo 3 Naruto एडिशन केवल एनीमे और मंगा प्रेमियों के लिए कॉस्मेटिक अपडेट देता है। स्मार्टफोन का बैक नारंगी और काले रंगों में है, जो एनीमे के नायक द्वारा पहने जाने वाले जंपसूट से मेल खाता है। स्मार्टफोन के साथ, Realme ने GT Neo 3 के साथ समान नारंगी और काले रंग के चार्जिंग एडॉप्टर और केबल शामिल किए हैं। इस फोन का सिम इजेक्टर टूल अब Naruto के हिडन लीफ विलेज सिंबल के आकार में है। इसके साथ ही एक नारुतो स्क्रॉल बैग भी इस किट में जोड़ा गया है।

4,500mAh की बैटरी : बता दें कि रियलमी जीटी नियो 3 नारुतो एडिशन में वही स्पेसिफिकेशन मिलेंगे जो इस साल अप्रैल में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड एडिशन के हैं। ये स्मार्टफोन 6.7 इंच की टचस्क्रीन और 4,500mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 5G SoC द्वारा संचालित होगा। स्टोरेज के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

50-मेगापिक्सल का कैमरा: फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है।