कोटा व्यापार महासंघ आज करेगा स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी का अभिनंदन

0
658

कोटा।कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया ब्राजील में आयोजित डेफ ओलंपिक बैडमिंटन प्रतियोगिता में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली कोटा जिले की बेटी गौरांशी शर्मा ने देश के साथ-साथ कोटा जिले के नाम विश्व में रोशन किया है ।

जैन एवं माहेश्वरी ने बताया कि रामगंजमंडी निवासी कोटा जिले की बेटी गोरांशी शर्मा का कोटा व्यापार महासंघ की ओर से आज सुबह 10:00 बजे छावनी स्थित होटल माहेश्वरी जलसा के बैंक्विट हॉल में अभिनंदन किया जाएगा। इस स्वागत अभिनंदन समारोह में कोटा व्यापार महासंघ की सभी संस्थाओं के पदाधिकारी शामिल होंगे।

इससे पहले ओलिंपिक बैडमिंटन ब्राजील डैफ में गोल्ड मेडल जीतने पर कल गौरांशी शर्मा का जेसीआई कोटा किंग्स एवं स्काईलाइन हाउसिंग सोसायटी और बघेरवाल हाउसिंग सोसायटी की ओर से अभिनंदन किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ,नगर पालिका रामगंजमंडी की पूर्व चेयरमैन हेमलता शर्मा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी थे ।