नई दिल्ली। Oppo कम्पनी ने रेनो 8 सीरीज स्मार्टफोन्स को आज लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत तीन डिवाइसेस- Oppo Reno 8, Reno 8 Pro, और Reno 8 Pro+ लाए गए हैं। तीनों डिवाइसेस में 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फिलहाल इन डिवाइसेस को चीन में उतारा गया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इन्हें जल्द ही भारत भी लाया जाने वाला है।
Oppo Reno 8 की कीमत और फीचर्स
ओप्पो रेनो 8 में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर के साथ Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.43-इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा के अलावा 2MP के दो अन्य सेंसर हैं। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2499 (लगभग 29,200 रुपये), 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2699 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2999 है।
Oppo Reno 8 Pro की कीमत और फीचर्स
ओप्पो रेनो 8 प्रो है स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 6.62-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसमें भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का माइक्रोसेंसर शामिल है। स्मार्टफोन की कीमत CNY 2999 (लगभग 35,000 रुपये) से शुरू होती है।
Oppo Reno 8 Pro+ की कीमत और फीचर्स
यह सीरीज का सबसे प्रीमियम डिवाइस है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100-मैक्स प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम मिलती है। फोन में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। इसका कैमरा सेटअप प्रो मॉडल जैसा ही है। फोन के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3699 (लगभग 43,200 रुपये) है, जबकि 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3999 है।