Samsung Galaxy Jump2 फ़ोन 50MP कैमरे के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

0
208

नई दिल्ली। सैमसंग ने Samsung Galaxy Jump2 नाम से नया फ़ोन मार्केट में उतारा है। यह फोन पिछले साल मई में लॉन्च हुए गैलेक्सी जंप का अपग्रेडेड वर्जन है। फोन में मिलने वाले फीचर गैलेक्सी M33 5G जैसे हैं और इसीलिए इस फोन को गैलेक्सी M33 5G का रीब्रैंडेड वर्जन भी कहा जा रहा है।

कंपनी ने अपने इस नए फोन को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया है। यह 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत KRW 419,100 (करीब 25,700 रुपये) है। फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 120Hz का दमदार डिस्प्ले भी दिया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दे रही है। फोन में मिलने वाले इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। सैमसंग का यह लेटेस्ट फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1280 SoC ऑफर कर रही है।

50 मेगापिक्सल का कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

5000mAh की बैटरी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड OneUI 4.1 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी,यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।