नई दिल्ली। WhatsApp अब फ्री नहीं रहेगा। इसे चलाने के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा। यह नियम उन पर लागू होगा जो इसका व्यावसायिक इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, पूरी दुनिया में व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला WhatsApp एक फ्री-फॉर-ऑल इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है।
व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट का इस्तेमाल करने वालों के लिए चीजें बदलने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म विशेष रूप से पेड सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ प्रमुख फीचर्स पर काम कर रहा है।
ये सुविधाएं निश्चित रूप से वैकल्पिक होंगी और जो लोग व्हाट्सएप बिजनेस के साथ सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना चाहते हैं वो प्लेटफॉर्म की मुफ्त सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम होंगे। wabetainfo के अनुसार, व्हाट्सएप वर्तमान में ‘लिंक्ड डिवाइस’ सेक्शन के लिए एक नए डिजाइन वाले इंटरफेस पर काम कर रहा है, जो विशेष रूप से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
बता दें कि आपको बता दें कि इस फीचर बदौलत कई सारे यूजर्स अपने-अपने स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करके एक ही WhatsApp अकाउंट में चैट करने में सक्षम होंगे। आपको बता दें कि ये फीचर एक ही अकाउंट में कई डिवाइस जोड़ने की अनुमति देता है।
WhatsApp Business में कई लोग एक ही चैट में इस फीचर की मदद से बात कर सकते हैं। ‘लिंक्ड डिवाइस’ फीचर तब भी काम करता है, जब आपका मेन फोन किसी नेटवर्क से कनेक्टेड न हो। इसे आपके स्मार्टफोन के अलावा कंप्यूटर, टैबलेट जैसे कई प्लेटफॉर्म पर एक्सेस किया जा सकता है।
इसके अलावा, सब्सक्रिप्शन प्लान यूजर्स को अपने व्हाट्सएप बिजनेस प्लान से 10 डिवाइस तक लिंक करने की अनुमति देगा। अभी तक, कोई भी मल्टी-डिवाइस का उपयोग करते हुए केवल चार डिवाइस तक ही लिंक कर सकता है।
व्हाट्सएप कथित तौर पर अपने बिजनेस अकाउंट के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए अगले अपडेट में जोड़े जाने वाले कई ऐसे फीचर्स पर काम कर रहा है, जो ग्राहकों के साथ बातचीत करेगा, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर काम को आसान और आसान बना देगा।