Realme 9 5G SE और Realme 9 5G भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

0
347

नई दिल्ली। Realme 9 5G Smartphone और Realme 9 5G SE स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियतों की बात करें तो ये लेटेस्ट Realme Mobiles 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उतारा गया है, आइए अब आपको दोनों ही रियलमी स्मार्टफोन्स की कीमतों से लेकर फीचर्स तक की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Realme 9 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी LPDDR4X रैम है और फोन 11 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है।

कनेक्टिविटी: फोन में जीपीएस, ए-जीपीएस, 5G, वाई-फाई, 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 शामिल है और सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

बैटरी: 18 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

Realme 9 5G कीमत
इस रियलमी मोबाइल फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 17,499 रुपये तय किया गया है। ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट काई ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फोन के दो कलर वेरिएंट्स Meteor Black और Stargaze White को लॉन्च किया गया है। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 14 मार्च से Flipkart और रियलमी की आधिकारिक साइट पर शुरू हो जाएगी।

Realme 9 5G SE स्पेफिकेशन
डिस्प्ले: फोन में 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है।

प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस Realme Smartphone में स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक LPDDR4X रैम है और फोन 13 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

कैमरा: फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में मोनोक्रोम पोर्ट्रेट कैमरा और मैक्रो कैमरा सेंसर मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।

कनेक्टिविटी: फोन में ए-जीपीएस, जीपीएस, वाई-फाई, 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ वर्जन 5.1 और सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

बैटरी: 30 वॉट क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है।

Realme 9 5G SE की कीमत
इस रियलमी स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम 22,999 रुपये तय किया गया है। ICICI बैंक और SBI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट काई ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

फोन के दो कलर वेरिएंट्स Azure Glow और Starry Glow उतारे गए हैं। उपलब्धता की बात करें तो फोन की बिक्री 14 मार्च से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक साइट पर शुरू होगी।