Realme के 2 धांसू फोन 50MP कैमरे और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

0
357

नई दिल्ली। Realme ने अपने लेटेस्ट प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro लॉन्च किए हैं। इन स्मार्टफोन के चीन में लॉन्च किया गया है, जल्द ही इन्हें भारत समेत दूसरे मार्केट्स में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी जीटी 2 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, रियलमी GT 2 Pro में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है।

कीमत: Realme GT 2 की शुरुआती कीमत 2,599 RMB (करीब 30,500 रुपये) है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 2,799 RMB (करीब 32,800 रुपये) है। जबकि फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,099 RMB (करीब 36,500 रुपये) है।

Realme GT 2 Pro की शुरुआती कीमत 3,699 RMB (करीब 43,400 रुपये) है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 RMB (करीब 4,7000 रुपये) है। रियलमी जीटी 2 प्रो के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,299 RMB (करीब 50,400 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,799 RMB (करीब 56,400 रुपये) है।

Realme GT 2 Pro के स्पेसिफिकेशंस
रियलमी जीटी 2 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 2K सैमसंग E4 एमोलेड LTPO 2.0 डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। फोन का डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। फोन 12 जीबी तक के रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज के साथ आया है। रियलमी का यह फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर चलता है। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Realme GT 2 Pro के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 40X माइक्रोस्कोप लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme GT2 के स्पेसिफिकेशंस
अगर Realme GT 2 की बात करें तो फोन में 6.62 इंच का E4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आया है। रियलमी का यह स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से पावर्ड है। यह फोन 12 जीबी तक के रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आया है। यह स्मार्टफोन पेपर व्हाइट, पेपर ग्रीन, स्टील ब्लैक और टाइटेनियम ब्लू कलर ऑप्शंस में आया है। रियलमी GT 2 में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा
Realme GT 2 के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।