रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में सोमवार को धनिया की आवक 4000 बोरी की रही। एनसीडेक्स पर धनिया वायदा में अप्रैल माह में 3.65 फीसदी तेजी का सर्किट लगने से मंडी में धनिया के भाव 100 से 150 रुपये उछल गए।
कारोबारी सूत्रों के अनुसार बाजार शुरुआत से ही 50 से 100 रुपये की तेजी के साथ खुले थे। नीलामी के मध्य में भाव 100 से 150 रुपए तक उछल गए। तेजी हल्के चालू नए पुराने सहित लगभग सभी मालो में बनी रही। लेवाली अच्छी रहने और एनसीडेक्स पर धनिया वायदा में तेजी का सर्किट लगने से धनिया 300 से 400 रुपये का उछल गया। इसका असर लूज मंडियों में भी देखने को मिला।
कोल्ड माल की आवक 500 बोरी के लगभग रही और भाव 100 से 150 रुपये की तेजी पर बने रहे। ऑल-ऑवर बाजार में लगभग सभी क्वालिटी के मालों के भाव में 100 से 150 रुपये तक की तेजी रही। धनिया की विभिन्न किस्मों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-
धनिया बादामी 7300 से 7600 रुपये, धनिया ईगल 7750 से 8350 रुपये, धनिया स्कूटर 8450 से 8750 रुपये, धनिया रंगदार कोल्ड क्वालिटी 8900 से 9800 रुपये, धनिया बेस्ट ग्रीन 10200 से 12000 रुपये, धनिया पुराना ओल्ड 7000 से 8200 रुपये प्रति क्विंटल।