मुंबई। सुपरस्टार राजेश खन्ना की 79वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी बायोपिक बनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने राजेश खन्ना की बायोपिक बनाने का जिम्मा उठाया है। फिल्म बेस्ट सेलर नॉवलिस्ट गौतम चिंतामणि की किताब ‘Dark Star: The Loneliness Of Being Rajesh Khanna’ पर बेस्ड होगी। प्रोजेक्ट के बारे में प्रोड्यूसर निखिल ने कहा, ‘हां, मैंने गौतम चिंतामणि की किताब ‘डार्क स्टार’ के राइट्स ले लिए हैं और फिल्म बनाने के लिए मेरी फराह खान से बातचीत चल रही है।’
निखिल ने कहा, ‘अभी के लिए मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। जैसे ही और जब भी इस बारे में कोई मेजर डेवलपमेंट होगा तो मुझे जानकारी शेयर करने में खुशी होगी क्योंकि मैं राजेश खन्ना की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं।’ फराह खान जो कि इस फिल्म की निर्देशक हो सकती हैं, उन्होंने कहा, ‘हां, मैंने गौतम की किताब पढ़ी है और ये कमाल की है।’
जहां तक राजेश खन्ना की बायोपिक फिल्म में उनका रोल प्ले करने की बात है तो आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने कहा, ‘मैंने कास्टिंग के बारे में अभी बिलकुल भी नहीं सोचा है। मैं कभी भी कास्टिंग के बारे में नहीं सोचता हूं क्योंकि ये निर्देशक का काम है। डायरेक्टर जिसे फिट समझ कर कास्ट करेंगे उसी में मेरी भी सहमति होगी। मैं क्रिएटिव कॉल्स नहीं ले सकता।
17 सुपरहिट फिल्मों में काम किया था राजेश खन्ना ने
फराह खान ने कहा, ‘ये वाकई में एक कमाल की कहानी है। हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी मैं इस बारे में और कुछ नहीं कह सकती।’ राजेश खन्ना ने इंडस्ट्री में अपने कमाल के सफर के दौरान 17 सुपरहिट फिल्में दी थीं। इनमें से 1969 से लेकर 1971 के दौरान 15 तो वो फिल्में थीं जिनमें वो सोलो स्टार थे।
मिला था मरणोपरांत पद्म भूषण पुरस्कार
साल 2012 में कैंसर के चलते राजेश खन्ना की मौत हो गई थी। उन्हें साल 2013 में मरणोपरांत भारत के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा गया था। मनोरंजन जगत में अपने अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें ये पुरस्कार दिया गया था। राजेश खन्ना आज भले ही इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन बड़े पर्दे पर उनकी कहानी फिर से देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।