NEET: राजस्थान के मेडिकल काॅलेजाें में 4094 खाली सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू

0
319

कोटा। स्टेट कोटे की एमबीबीएस-बीडीएस काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजस्थान स्टेट मेडिकल-डेंटल काउंसलिंग बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार राज्य के मेडिकल संस्थानों की एमबीबीएस-बीडीएस सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया 20 दिसंबर से शुरू कर दी गई है।

ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग तथा फीस जमा करने के लिए अंतिम तिथि 27 दिसंबर निर्धारित की गई है। नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग फीस 2000 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 1200 रुपए है। ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग फीस नॉन रिफंडेबल है।

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इंफॉर्मेशन ब्रोशर में जारी की गई सीट मैट्रिक्स के अनुसार सेशन 2021-22 के लिए राजस्थान के सरकारी व निजी मेडिकल संस्थानों में कुल 4094 एमबीबीएस सीटें हैं। इनमें से 3131 गवर्नमेंट एमबीबीएस सीटें हैं। मैनेजमेंट कोटे की 717 और एनआरआई कोटे की 246 एमबीबीएस सीटें हैं।

4 राउंड में हाेगी काउंसलिंग: स्टेट काउंसलिंग 4 राउंड्स में होगी। राउंड-1 व 2 मुख्य राउंड होंगे। इसके बाद माॅपअप राउंड व स्ट्रे वैकेंसी राउंड होंगे। फिलहाल डिटेल्ड काउंसलिंग शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।