नई दिल्ली। Stock Market Closed : एशियाई बाजारों में तेजी के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (8 अप्रैल) को जोरदार तेजी के साथ बंद हुए। इन्फोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी जैसे भारी भरकम स्टॉक्स में जोरदार तेजी से बाजार में शानदार रिकवरी देखने को मिली।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज के कारोबार में 900 से ज्यादा अंक चढ़कर 74,013.73 पर ओपन हुआ। कारोबार के दौरान यह 74,859 अंक तक उछल गया था। अंत में सेंसेक्स 1089.18 अंक या 1.49% के जोरदार उछाल के साथ 74,227.08 पर बंद हुआ।
इसी तरह एनएसई (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी आज मजबूती के साथ 22,446.75 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें जोरदार तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान यह 22,697.20 अंक के हाई तक गया। अंत में निफ्टी 374.25 अंक या 1.69% की मजबूती के साथ 22,535.85 पर क्लोज हुआ।
निवेशकों ने कमाए 7 लाख करोड़
बाजार में मंगलवार को आई तेजी से निवेशकों की वेल्थ लगभग 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 3,96,81,516.66 करोड़ रुपये पर आ गया। सोमवार को यह गिरकर 389,83,100.81 करोड़ रुपये पर आ गया था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ में 698,416 करोड़ रुपये बढ़ गई।