Excise Duty: मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई, जानिए क्यों

0
6

अब पेट्रोल पर एक्साइज़ ड्यूटी 13 रुपये और डीज़ल पर 10 रुपये लीटर होगी

नई दिल्ली। भारत सरकार ने सोमवार को पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी ₹2 प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला लिया है। वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया कि यह बदलाव 8 अप्रैल 2025 से लागू होगा। सरकारी आदेश के अनुसार, अब पेट्रोल पर कुल एक्साइज़ ड्यूटी ₹13 प्रति लीटर और डीज़ल पर ₹10 प्रति लीटर हो जाएगी।

दिसंबर 2024 में सरकार ने घरेलू कच्चे तेल और विमान ईंधन (जैसे एटीएफ), डीज़ल और पेट्रोल के निर्यात पर लगने वाला विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स हटा दिया था। यह फैसला अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट को देखते हुए लिया गया था। भारत ने 1 जुलाई 2022 को पहली बार विंडफॉल प्रॉफिट टैक्स लगाया था। यह टैक्स उन कंपनियों पर लगाया गया था जो एनर्जी सेक्टर में ज़्यादा मुनाफा कमा रही थीं।

महंगाई से राहत नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि इस एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोल और डीज़ल की खुदरा कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों में आई गिरावट के कारण खुदरा कीमतों में जो कटौती होनी थी, उसकी जगह अब सरकार ने एक्साइज़ ड्यूटी बढ़ा दी है। मोदी सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत देने के बजाय एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर सरकारी खजाने को भरने का काम किया है।