कोटा। BJP foundation day: भाजपा स्थापना दिवस पर जिला स्तरीय समारोह का आयोजन 9 अप्रैल को तलवण्डी स्थित जाट समाज परिसर में होगा । कार्यक्रम संयोजक महेश विजय व सहसंयोजक कुलदीप सिंह तलवार ने बताया की कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाध्यक्ष राकेश जैन के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम जिला टीम व पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया की घर-घर भाजपा के झण्डे लगाकर भाजपा स्थापना दिवस का शुभारंभ हो चुका है। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं ने घर घर सम्पर्क कर भाजपा के झण्डे लगाये एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को बताया।
इसके पश्चात लगातार कार्यक्रमों की कडी में भाजपा कोटा शहर का जिला स्तरीय समारोह 9 अप्रेल को तलवण्डी स्थित जाट समाज परिसर में सांय 4 बजे आयोजित होना है। जिसको लेकर कार्यक्रम की जिला टीम एवं जिला पदाधिकारियों के साथ तैयारी बैठक कर, कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह प्रस्तावित है। कार्यक्रम में कोटा शहर में निवासरत भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एवं सभी सक्रिय सदस्य सम्मिलित होंगे।
9 अप्रेल से 13 अप्रेल तक मंदिरों में साफ सफाई, हवन, पूजन करना, पक्षीधरों की स्थापना, बस्ती चलों अभियान, अस्पतालों में स्वच्छता अभियान, फल वितरण, लाभार्थियों से मिलना, जलाशयों, जल निकायों की साफ सफाई करना, गायों को चारा एवं गुड खिलाना, चिकित्सा शिविर लगाना आदि सेवा कार्य भाजपा कोटा शहर द्वारा किये जायेगे। 14 अप्रेल को भीमराव अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर साफ सफाई, दीपोत्सव व 14 अप्रेल को दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण सहित अनेक कार्यक्रम होने हैं।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र राही, जिला मंत्री राजेन्द्र अग्रवाल, हरिहर गौतम, जयदेव सुखेजा, कार्यक्रम सहसंयोजक महेश आहूजा, केशवपुरा मण्डल अध्यक्ष दीनू बंजारा, विज्ञान नगर मण्डल अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अनिल शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहें।