200MP कैमरे वाले Vivo X200 Ultra फोन की लॉन्च डेट आई सामने, जानें फीचर्स

0
7

नई दिल्ली। Vivo X200 Ultra का इंततार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। यह फोन इसी महीने लॉन्च होगा। टिपस्टर अभिषेक यादव ने अपने X अकाउंट से इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट का खुलासा करने वाली एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है। इस क्लिप के अनुसार वीवो X200 अल्ट्रा 21 अप्रैल को चीन में लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा वीवो के इस अपकमिंग फोन का हैंड्स-ऑन वीडियो भी लीक हुआ है। इन वीडियो को भी टिपस्टर ने शेयर किया है।

कैमरा सेटअप
वीडियो को देख कर कहा जा सकता है कि वीवो X200 अलट्रा का लुक बेहद जबर्दस्त है। हैंड्स-ऑन वीडियो के अनुसार वीवो का यह फोन बड़े रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। इसमें आपको 1/1.28 इंच से 1/1.4 इंच तक के सेंसर मिल सकते हैं। इसके अलावा फोन में कंपनी 200 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर भी दे सकती है। फोन के बैक पैनल पर कंपनी टेक्सचर्ड फिनिश देने वाली है। फोन का डिस्प्ले क्वॉड-कर्व्ड डिजाइन वाला है। वहीं, फोन के राइट साइड में एक नया कैमरा बटन भी दिया गया है।

फीचर
कंपनी का यह फोन 6.82 इंच के क्वॉड-कर्व्ड BOE LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकात है। 2K रेजॉलूशन वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर कंपनी स्नैपड्रैगन 8 एलीट देने वाली है। इस डिवाइस की बैटरी 6000mAh से ज्यादा की हो सकती है, जो 90 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन IP68/69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आएगा। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में आपको अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। कंपनी 21 अप्रैल को ही वीवो पैड 5 प्रो, पैड SE और वॉच 5 को भी लॉन्च करने वाली है।

वीवो X200s भी होगा लॉन्च
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार वीवो X200s भी 21 अप्रैल को लॉन्च होगा। यह फोन नए लैवेंडर, मिंट ब्लू के साथ ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में आएगा। फोन में कंपनी 6.6 इंच का 1.5K BOE Q10 AMOLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट के साथ आने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरे देने वाली है। इस डिवाइस की बैटरी 6000mAh से ज्यादा की हो सकती है, जो 90 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।