कैमरे के सामने इंटीमेट सीन के दौरान बेकाबू हो गया था एक्टर, देनी पड़ी वॉर्निंग: अनुप्रिया

0
6

मुंबई। अक्सर इंटीमेट सीन शूट के दौरान अभिनेत्रियों के साथ सही बर्ताव नहीं होता और वो असहज महसूस करने लगती हैं। अब कई एक्ट्रेसेज इस बारे में खुलकर बोलने लगी हैं। हाल में आश्रम एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने इस बारे में खुलकर बात की।

अनुप्रिया गोयनका ने उस भयावह घटना के बारे में बात की । एक्ट्रेस ने बताया कि इंटीमेट सीन शूट करते समय एक एक्टर बेकाबू हो गया था और उन्हें शूट के दौरान बहुत अपमानित महसूस हुआ था। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि को-स्टार समझदारी से काम लेगा, लेकिन उन्हें निराशा हुई कि वह हद से आगे निकल गया और उन्हें गलत तरीके से छूने लगा।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या अनुप्रिया से पूछा गया कि क्या किसी अभिनेता ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की? इस पर अनुप्रिया ने कहा,”मैं यह नहीं कहूंगी कि वह व्यक्ति मेरा फायदा उठा रहा था, लेकिन वो काफी ज्यादा एक्साइटेड था। मैं देख सकती थी कि वह उत्तेजित हो रहा था, जोकि नहीं होना चाहिए था। तब आप थोड़ा अपमानित और असहज महसूस करते हैं। ये सब किसिंग सीन के दौरान हुआ।

एक अन्य सीन के दौरान मैंने ऐसे कपड़े पहने हुए थे जो आरामदायक नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि वह, एक पुरुष होने के नाते ये समझेगा कि एक महिला को कमर से पकड़ना आसान होता है लेकिन वो अपने हाथ मेरे बट पर ले गया, जिसकी आवश्यकता नहीं थी। वह अपना हाथ मेरी कमर पर रख सकता था। मुझे लगा कि यह सही नहीं है।”

जासूसी थ्रिलर में नजर आईं थीं अनुप्रिया
अनुप्रिया को आखिरी बार जासूसी थ्रिलर फिल्म बर्लिन में देखा गया था, जिसमें अपारशक्ति खुराना और इश्वाक सिंह भी थे। जुबली और क्लास ऑफ 83 फेम अतुल सभरवाल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राहुल बोस भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म के बारे में बात करते हुए अनुप्रिया ने कहा,”जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मैं सहज रूप से इसकी दुनिया की ओर आकर्षित हो गई। यह आकर्षक, दिलचस्प और कुछ ऐसा है जो पहले कभी नहीं देखा गया।”