सेंसेक्स 2227 अंक टूट कर 73138 पर बंद, निवेशकों के 13 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
4

नई दिल्ली। Stock Market Closed: भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी-50 सोमवार को 4 जून, 2024 के बाद सबसे बड़ी गिरावट लेकर बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex) 4000 अंक के करीब गिरकर 71,449.94 पर ओपन हुआ।

कारोबार के दौरान इंडेक्स 71,425.01 अंक तक लुढ़क गया था। अंत में सेंसेक्स 2226.79 अंक या 2.95% की बड़ी गिरावट लेकर 73,137.90 पर बंद हुआ। इस तरह निवेशकों की वेल्थ आज 13,39,519 करोड़ रुपये घट गई।

इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 21,758.40 पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान इंडेक्स 21,743.65 अंक तक गिर गया था। अंत में यह 742.85 अंक या 3.24% गिरकर 22,161.60 पर क्लोज हुआ।

निवेशकों के 13 लाख करोड़ डूबे
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को आई बड़ी गिरावट से निवेशकों को तगड़ा नुक्सान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 3,90,70,081.92 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। यह शुक्रवार को 404,09,600 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ आज 13,39,519 करोड़ रुपये घट गई।

शेयर बाजार में गिरावट की वजह

  • अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने चीन के निर्यात पर 54 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। इसके जवाब में बीजिंग ने सभी अमेरिकी आयातों पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया।
  • विश्लेषकों का मानना है कि टैरिफ नीति से अमेरिका में महंगाई में वृद्धि हो सकती है। इससे मांग कमजोर होगी और मंदी का खतरा बढ़ेगा। बर्नस्टीन ने कहा कि टैरिफ्स महत्वपूर्ण हैं और अब लगभग 60 प्रतिशत प्रभावित आयातों पर 20 प्रतिशत से अधिक ड्यूटी लग रही है।
  • वैश्विक फंड्स द्वारा भारतीय शेयरों की खरीदारी में रिवाइवल को वैश्विक ट्रेड वॉर तनावों के चरम पर पहुंचने के बाद पलट दिया गया है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से नेट सेलर रहे हैं। इससे इस साल ₹1.5 ट्रिलियन का ऑउटफ्लो हो चुका है। इसी दौरान, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने ₹1.93 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदें है।