LPG Price: घरेलु एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा, कल से लागू होंगी नई कीमत

0
13

नई दिल्ली। केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कल सुबह से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

इसका मतलब है कि अब तक 803 रुपये में मिलने वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू सिलेंडर अब 853 रुपये का हो जाएगा। यह बदलाव देशभर में लागू होगा। मंत्री ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही, जहां उन्होंने गैस की कीमतों और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर कई अहम जानकारी दी।

हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह बढ़ोतरी आम लोगों के साथ-साथ उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों पर भी असर डालेगी। उज्ज्वला योजना के तहत जिन लोगों को सब्सिडी मिलती है, उनके लिए सिलेंडर की कीमत अब 553 रुपये होगी।

वहीं, जिनके पास यह सब्सिडी नहीं है, उन्हें 853 रुपये चुकाने होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गैस की कीमतों की समीक्षा हर 15 दिन में की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों के हिसाब से इसमें बदलाव किया जाएगा। यानी अगर दुनिया में तेल और गैस के दाम बढ़ेंगे या घटेंगे, तो उसका असर हमारे देश में भी दिखेगा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बारे में बात करते हुए मंत्री ने एक राहत भरी खबर दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी (कर) बढ़ाया गया है, लेकिन यह बोझ आम लोगों पर नहीं डाला जाएगा। तेल कंपनियां इसे अपने स्तर पर संभालेंगी।

पुरी ने कहा कि हमारा पेट्रोलियम सेक्टर अब डीरेगुलेटेड है, यानी कीमतें बाजार के हिसाब से तय होती हैं। इसलिए तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय कीमतों को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों को नियंत्रित करेंगी। इसका मतलब है कि लोगों को पंप पर ज्यादा पैसे नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि कंपनियां खुद इन कीमतों को संतुलित रखेंगी।