नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय ने रविवार तड़के यह बताया कि कुछ ही मिनटों के लिए नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल में हैकर्स ने सेंध लगा दी थी। पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है कि अकाउंट रीस्टोर करने के बाद यह मामला माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के समक्ष उठाया गया है।
पीएमओ ने ट्वीट किया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक हुआ। यह मामला ट्विटर के सामने उठाया गया है और अकाउंट को भी तुरंत ही रीस्टोर कर के सुरक्षित कर दिया गया है। हैक किए जाने के कुछ मिनटों में शेयर हुए ट्वीट पर ध्यान न दें।’
बता दें कि अकाउंट से किए गए बेकार ट्वीट्स अब डिलीट कर दिए गए हैं। पीएम मोदी के ट्विटर पर 2.34 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद भारत में #Hacked हैशटैग ट्रेंड करने लगा।
हालांकि, अब हैंडल से हैकरों द्वारा किए गए ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है लेकिन कुछ यूजरों ने इसके कथित स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसमें लिखा गया है कि भारत ने कानूनी तौर पर बिटकॉइन को मान्यता दे दी है।