नई दिल्ली। आनंद राठी वेल्थ (Anand Rathi Wealth) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को सोमवार को निर्गम के अंतिम दिन 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आनंद राठी वेल्थ, मुंबई के वित्तीय सेवा समूह आनंद राठी की इकाई है। कंपनी के 660 करोड़ रुपये के आईपीओ में 84,75,000 शेयरों की पेशकश पर 8,29,21,509 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशक खंड को 25.42 गुना, खुदरा निवेशक खंड को 7.76 गुना और पात्र संस्थागत खरीदार खंड को 2.50 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
कंपनी के 1,20,00,000 शेयरों के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 530 से 550 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 194 करोड़ रुपये जुटाए थे।
आनंद राठी वेल्थ के बारे में
आनंद राठी वेल्थ एक एम्फी रजिस्टर्ड म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर है और यह क्लाइंटेली के व्यापक स्पेक्ट्रम के लिए वेल्थ सॉल्युशंस, वित्तीय उत्पाद वितरण और प्रौद्योगिकी समाधान का मिश्रण प्रदान करने से जुड़ी है। केयर एडवाइजरी रिसर्च के अनुसार, कंपनी को वित्त वर्ष 2021 में अर्जित सकल कमीशन द्वारा भारत में शीर्ष तीन नॉन-बैंक म्यूचुअल फंड वितरकों में स्थान दिया गया है। कंपनी की भारत के 11 शहरों में उपस्थिति है। इन शहरों में मुंबई, बेंगलुरू, दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, चंडीगढ़, जोधपुर और नोएडा शामिल हैं। इसके अलावा आनंद राठी वेल्थ का एक रिप्रेजेंटेटिव कार्यालय दुबई में भी है।