राजस्थान में पेट्रोल 121 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंचा

0
223

नई दिल्ली/ कोटा। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे के इजाफा कर दिया। इस बढ़ोतरी के बाद नित नए तेजी के रिकॉर्ड बनाते हुए राजस्थान में पेट्रोल 121 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है। डीजल 111 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल 36 पैसे बढाकर 120.42 रुपये और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 111.3 रुपये प्रति लीटर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। कोटा में पेट्रोल 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 115.01 और डीजल 38 पैसे महंगा होकर 106.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

दिल्ली के बाजार (Delhi Market) में गुरुवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 108.29 रुपये और डीजल की कीमत 97.02 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है। मुंबई में पेट्रोल 114 रुपये प्रति लीटर और डीजल 105 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। 

कोलकाता के लोगों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए 108.78 रुपये खर्च करने पड़ेंगे तो डीजल के लिए 100.14 रुपये। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 105.13 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल101.25 रुपये प्रति लीटर। इसके अलावा मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जिले अनूपपुर में पेट्रोल की कीमतें 119.80 रुपये प्रति लीटर है तो बालाघाट में पेट्रोल की कीमत आज 119.33 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल रुपये/लीटरडीजल रुपये/लीटर
दिल्ली108.2997.02
मुंबई114.14105.12
चेन्नई105.13101.25
कोलकाता108.78100.14
भोपाल116.98106.38
श्रीगंगानगर120.42 111.3
कोटा 115.01 106.32

कच्चे तेल में थोड़ी नरमी
सप्लाई में कमी और दुनिया के सबसे बड़े कस्टमर अमेरिका में बढ़ती मांग के बीच मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 2014 के बाद के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। लेकिन बुधवार को इसमें मामूली गिरावट आई। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) की कीमत 84.36 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) की कीमत भी 82.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। लोग भले ही क्लीन फ्यूल (Clean Fuel) का उपयोग बढ़ाने की बात करें, लेकिन फॉसिल फ्यूल (Fossil Fuel) का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच गोल्डमैन की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले साल ब्रेंट क्रूड की कीमत 110 डॉलर तक जा सकती है।