नई दिल्ली। Volvo XC60 Facelift And Volvo S90 Facelift India Launch: लग्जरी कार और बस बनाने वाली कंपनी Volvo अगले हफ्ते भारत में दो धांसू एसयूवी लॉन्च करने वाली है। जी हां, वॉल्बो 19 अक्टूबर को भारतीय बाजार में Volvo XC60 Facelift और Volvo S90 Facelift पेश करने वाली है, जिसके लुक और फीचर्स काफी शानदार होंगे। वॉल्वो की ये दोनों अपकमिंग कारें 48V Mild Hybrid System से लैस होंगी और इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर फीचर्स भी बेहतरीन होंगे। चलिए, अब आपको बताते हैं कि वॉल्वो की इन कारों में क्या कुछ खास देखने को मिलेगा?
वॉल्वो XC60 फेसलिफ्ट में नया बंपर, अपडेटेड फ्रंट ग्रिल और नई अलॉय व्हील्ज के साथ ही कुछ और छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। इस प्रीमियम एसयूवी में लेटेस्ट इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगे, जो गूगल ऐप्स और वॉल्वो डिजिटल सर्विस सपोर्ट करेंगे। पावर की बात करें तो इसमें 2 लीटर पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा, जिसमें टॉर्क असिस्ट और बेहतर फ्यूल इकॉनमी की उम्मीद की जा सकती है। संभावित कीमत की बात करें तो इसे 60 लाख रुपये से ज्यादा (एक्स शोरूम) प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।
वॉल्वो S90 फेसलिफ्ट के संभावित लुक, फीचर्स और पावर की बात करें तो इसमें भी कॉस्मेटिक बदलाव के साथ ही अपडेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा। इसमें 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा और यह भी 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इसकी संभावित कीमत की बात करें तो इसे भी 60 लाख रुपये से ज्यादा की प्राइस (एक्स शोरूम) रेंज में भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है और इसकी टक्कर Mercedes-Benz E-Class, Audi A6 और BMW 5 Series से होगी।