मोबाइल में बदल जाएगा Google Search करने का अंदाज, जानिए कैसे

0
356

नई दिल्ली| दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google ने गुरुवार को एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कॉन्टिनयस स्क्रॉलिंग की शुरुआत की घोषणा की। Google ने कहा कि वह मोबाइल उपकरणों पर कॉन्टिनियस स्क्रॉलिंग (Google scroll search) की शुरुआत के साथ ब्राउज़िंग सर्च रिजल्ट्स को ज्यादा सहज बना रहा है। Google ने बताया कि यह सर्च एक्सपीरिएंस अभी फिलहाल अमेरिका में मोबाइल यूजर्स को अंग्रेजी में किए सर्च के लिए मिलेगा|

कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि जब भी आप गूगल पर कुछ सर्च (Google Search) करते हैं, तो हो सकता है आप कुछ शुरुआती परिणामों में उसे पा जाएं, लेकिन कई बार आप इससे कुछ अधिक ढूंढना चाहते हैं. वास्तव में अतिरिक्त जानकारी चाहने वाले अधिकांश लोग सर्च रिजल्ट्स (Search Results) में चार पेज तक जाते हैं. इस नए अपडेट के साथ लोग अब बिना ‘See More’ बटन पर क्लिक किए हुए लगातार ब्राउज कर सकते हैं और अलग-अलग रिजल्ट्स तक जा सकते हैं.

मिलेंगे कुछ अनोखे रिजल्ट्स
Google के इस नए अपडेट के बाद सर्च इंजन (Google Search Engine) खुद से सर्च रिजल्ट्स के आखिरी परिणाम के बाद अगला पेज लोड कर देगा, जिससे कि आप तब तक स्क्रॉल कर सकें, जब तक कि आपके अपने पसंद का रिजल्ट या वेबसाइट नहीं मिल जाती है| कंपनी ने कहा कि गूगल सर्च (Google Search) इंजन पर रिजल्ट्स के लगातार स्क्रॉल होने से हो सकता है, आपको कई ऐसे विकल्प भी दिखाई दें, जिन पर आपने कभी विचार भी नहीं किया था|

Google सर्च में ऐड हुआ इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर
Google ने पुष्टि की कि 14 अक्टूबर से संयुक्त राज्य अमेरिका में मोबाइल पर अधिकांश अंग्रेजी सर्च के लिए नया अपडेट धीरे-धीरे शुरू हो रहा है। इसी तरह, Google ने हाल ही में अपने सर्च इंजन में एक इंस्ट्रूमेंट ट्यूनर (Instrument Tuner) जोड़ा है जो यूजर्स को बिना किसी ऐप की जरूरत के गिटार (Guitar Tune) को ट्यून करने की अनुमति देता है।

नया इनबिल्ट ट्यूनर डिवाइस के माइक्रोफोन का इस्तेमाल करके अलग-अलग ऐप स्टोर पर उपलब्ध किसी भी अन्य गिटार ट्यूनिंग ऐप (Guitar Tuning App) की तरह काम करता है। यह सुविधा अब लाइव हो गई है और लोग Google सर्च बार में केवल “Google Tuner” टाइप करके ट्यूनर तक पहुंच सकते हैं।