कोटा। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई- एडवांस्ड 3 अक्टूबर को देश के 229 परीक्षा शहरों में सुबह 9 से दाेपहर 12 बजे और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे हाेगी। इस परीक्षा के प्रवेश पत्र शनिवार को जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्रों के साथ कोविड की गाइडलाइन भी जारी की जाएगी। इस वर्ष भी कोटा में कई परीक्षा केंद्र बनाए गए है।
कॅरिअर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा के अनुसार ऐसे स्टूडेंट्स जो जेईई-एडवांस्ड आवेदन के समय उचित प्रारूप में कैटेगरी दस्तावेज़ उपलब्ध ना होने पर अंडरटेकिंग से आवेदन कर चुके हैं वे अपने कैटेगरी संबंधित दस्तावेज 2 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जेईई एडवांस्ड पर अपलोड कर सकते है।
साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र 1 अप्रैल 2021 के बाद नहीं होने के कारण डिक्लेरेशन के माध्यम से आवेदन किया है वे भी अपने कैटेगरी दस्तावेज़ 2 अक्टूबर शाम 5 बजे तक जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। दस्तावेज़ दाेबारा अपलोड करने का विकल्प एडवांस्ड वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है।
जेईई-एडवांस्ड का परिणाम 15 अक्टूबर सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। वहीं एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि क्वेश्चन-पेपर के कुछ भाग में निगेटिव मार्किंग होती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर के प्रारंभ में दी गई इंस्ट्रक्शन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए।