परीक्षा से पहले ठग गिरोह से REET अभ्यर्थियों के एक दर्जन प्रवेश पत्र बरामद

0
224

कोटा। REET परीक्षा को लेकर प्रदेश की पुलिस सतर्क है। परीक्षा से पहले प्रदेशभर में ठग गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कोटा में भी आज डीएसटी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए परीक्षा में पास कराने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है।

आरोपी शोभाराम मेघवाल (36) मिलाट नगर बोरखेड़ा, कुंवर पाल सिंह (43) निवासी रंग तालाब, नई बस्ती,थाना रेलवे कॉलोनी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से रीट अभ्यर्थियों के 14 प्रवेश पत्र की हार्ड कॉपी मिली है। इसके अलावा सॉफ्ट कॉपी भी मिली है जिसकी काउंटिंग की जा रही है। इनके पास से परीक्षाकाल में लेने देने के सम्बंध में जानकारी मिली है। गिरोह के तार नागौर सीकर सवाई माधोपुर से जुड़ी होने की जानकारी सामने आई है।

एसपी विकास पाठक ने बताया रीट परीक्षा 2021 में अभ्यर्थियों को अनुचित साधनों द्वारा पास कराने का आश्वासन देने ,नकल गिरोह की धरपकड़ के लिए टीम का गठन किया गया। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शोभाराम मेघवाल व कुंवर पाल सिंह द्वारा अनुचित तरीके से अभ्यर्थियों को पास कराने की एवज में राशि वसूलने का प्रयास कर रहे है।

सूचना की तस्दीक के लिए संदिग्धों पर निगरानी रखी गई। ओर आज दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से रीट अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व परीक्षा में पास कराने के 14 से 15 लाख रुपए लेने के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग व्हाट्सएप चेट व कॉल डिटेल मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की पूछताछ में जुटी है।