itel का यह स्मार्टफोन 6 हजार रुपये से कम में लॉन्च, जानें फीचर

0
231

नई दिल्ली। itel ने मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन itel A26 लॉन्च कर दिया है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन- डीप ब्लू, ग्रेडिएंट ग्रीन और लाइट पर्पल में लॉन्च किया है। फोन में 5.7 इंच डिस्प्ले के साथ फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। itel के इस सस्ते स्मार्टफोन में कई और बेस्ट-इन-क्लास फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

itel A26 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में 720×1520 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में 1.4Ghz का चिपसेट दे रही है। ड्यूल नैनो सिम वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 10 गो एडिशन ओएस पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 5 मेगापिक्सल के प्राइमरी AI सेंसर के साथ एक VGA कैमरा लगा है। सेल्फी के लिए फोन में आपको 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

फेस अनलॉक फीचर और 128जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 3,020mAh की बैटरी लगी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको 4G VoLTE, 4G ViLTE, 3G 2G के साथ दूसरे स्टैंडर्ड ऑप्शन भी मिलेंगे। फोन में कंपनी सोशल टर्बो फीचर भी दे रही है। इस फीचर की मदद से आप वॉट्सऐप कॉल को रिकॉर्ड करने के साथ ही वॉट्सऐप स्टेटस को भी सेव कर सकेंगे।