नई दिल्ली। वीवो की एक्स70 सीरीज को लेकर लगातार लीक रिपोर्ट सामने आ रही हैं। Vivo X70 सीरीज को इसी महीने 9 सितंबर को चीन में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के तहत Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। अब खबर है कि Vivo X70 सीरीज इस महीने की आखिरी में यानी 30 सितंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है, हालांकि भारत में इस सीरीज के दो ही मॉडल Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ लॉन्च होंगे।
Vivo X70 सीरीज के इन दोनों फोन की कीमत Vivo X60 सीरीज के करीब हो होगी जिसे इसी साल मार्च में भारत में पेश किया गया था। Vivo X60 Pro+ और Vivo X60 Pro को भारत में क्रमशः 69,990 रुपये और 49,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।
Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ को चीन में 3,699 चीनी युआन यानी करीब 42,100 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं Vivo X70 Pro+ की शुरुआती कीमत 5,499 चीनी युआन यानी करीब 62,700 रुपये है।
लीक रिपोर्ट के मुताबिक Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ के साथ गिंबल कैमरा का सपोर्ट मिलेगा और ब्रांड का सिग्नेचर भी मिलेगा। गिंबल स्टेबलाइजेशन फोन के सभी सेंसर के साथ मिलेगा। वीवो ने इस स्टेबलाइजेशन को अल्ट्रा सेंसिंग गिंबल (PRO) नाम दिया है। फोन के साथ 360 डिग्री इमेज और वीडियो स्टेबलाइजेशन मिलेगा।
फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड Sony IMX598 सेंसर मिल सकता है जिसके साथ फाइव एक्सिस स्टेबलाइजेशन मिलेगा। Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro+ का भारतीय वेरियंट चाइनीज वेरियंट जैसा ही होगा।
बता दें कि Vivo X70 Pro में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्पप्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Exynos 1080 प्रोसेसर और चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का पोट्रेट और चौथा लेंस 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।