488 km की ड्राइविंग रेंज के साथ Audi e-tron GT 22 को होगी भारत में लॉन्च

0
305

नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक को नए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। ग्राहकों के इसी रूची को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां लगातार नए मॉडलों को पेश करने में लगी हैं। अब जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी Audi भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार Audi e-tron GT को लॉन्च करने जा रही है।

कंपनी इस कार को आगामी 22 सितंबर को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी। इस कार की आधिकारिक बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुी है, जिसे कंपनी के वेबसाइट के साथ ही डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है। कंपनी इसके GT और RS दोनों वेरिएंट को पेश कर सकती है, हालांकि अभी इसके बारे में कोई जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है।

इस कार में कंपनी कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल कर रही है, जिसमें LED हेडलैंप से लेकर 20 इंच का अलॉय व्हील, LED टेल लाइट्स, 12.3 इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1 इंच का ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम अपहोल्सटरी इत्यादि इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं।

Audi e-tron GT कार में कंपनी ने दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए हैं, जो कि प्रत्येक एक्सल के साथ जुड़े हैं। ये मोटर 469 BHP की पावर और 630 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं RS वर्जन 590 BHP की पावर और 830 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये कार इतनी पावरफुल है कि महज 4.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

GT वेरिएंट में कंपनी ने 85 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 488 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 245 किलोमीटर प्रतिघंटा है। वहीं RS वेरिएंट सिंगल चार्ज में 472 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है, लेकिन इसका पिक-अप और भी बेहतर है। ये कार महज 3.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।