मुनाफा वसूली से सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 और निफ्टी 17,585 पर बंद

0
260

मुंबई। हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को बाजार में ऊपरी स्तर से जमकर मुनाफा वसूली देखने को मिली। सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 700 पॉइंट और निफ्टी 200 पॉइंट से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स 125 अंक गिरकर 59,015 पर और निफ्टी 44 अंक गिरकर 17,585 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,737 और निफ्टी ने 17,792 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 59,400 और निफ्टी 17,700 के पार खुला था।

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 12 शेयर्स बढ़त के साथ और 18 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। जिसमें कोटक बैंक के शेयर में 5.26% की तेजी रही। HDFC बैंक और भारती एयरटेल के शेयर में 1% से ज्यादा की तेजी रही। वहीं टाटा स्टील के शेयर 3.57% गिरकर बंद हुए।

2,060 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए
BSE पर 3,442 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 1,237 शेयर्स बढ़त के साथ और 2,060 शेयर्स लाल निशान में कारोबार करते दिखे। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 259 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 418 पॉइंट चढ़कर 59,141 और निफ्टी 110 पॉइंट चढ़कर 17,630 पर बंद हुआ था।

BSE पर 226 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 234 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 21 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 280 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 226 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।