जोधपुर। गुआर में बारिश से फसल में नुकसान उभरकर अब धीरे धीरे सामने आने लग रहा कि 3 सितंबर के आसपास हुई बरसात से गुआर की फसल को कोई सहारा नहीं मिला। हालांकि नुकसान ही हुआ है। पिछले आंकड़ों में जानकारों ने पूरे राजस्थान में इस साल गुआर की फसल काफी कमजोर बताई जा रही है।
पिछले सप्ताह से पहले 3 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान के गुआर उपजाउ जिलों में अच्छी बरसात हुई थी और उस बरसात से गुआर की फसल को सहारा मिलने की बात कही गई थी लेकिन बाद में किसानों और व्यापारियों से गुआर की ताजा स्थिति पर की गई चर्चा में यह तथ्य थोड़ा सुधार किया।
उत्पादन में हल्की बढोतरी बताई, लेकिन इन पिछले 3-4 दिनों में इसी क्षेत्र में फिर से अच्छी बरसात दर्ज की गई है, जिससे गुआर की फसल को और नुकसान हुआ है। यहां यह कहा जा सकता है कि विशेषज्ञों ने जितना सुधार बताया था उससे अधिक नुकसान हो गया है। इससे अगले सप्ताह में गुआर में तेजी देखने को मिलेगी।