कोचिंग के लिए कोटा आने वाले सभी छात्रों के स्वास्थ्य एवं सुविधा के लिए कटिबद्ध

0
247

कोटा। कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन की कार्यकारिणी एवं ऐलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी के साथ बुधवार को एक बैठक का आयोजन एलन केंपस, राजीव गांधी नगर में किया गया । बैठक में 17 माह बाद खुले कोचिंग स्कूल एवं हॉस्टल खुलने के बाद के अनुभव को लेकर चिंतन हुआ।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव एवं कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव अनिल अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग संस्थानों एवं हॉस्टल व्यवसायियों का पिछले 15 दिनों से कोटा में कोचिंग विद्यार्थियों का आवागमन शुरू हो गया है। सभी हॉस्टल व्यवसायी उनके स्वास्थ, सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं। साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पूरी पालना सभी हॉस्टल व्यवसायियों द्वारा की जा रही है।

इस अवसर पर एलन कैरियर इंस्टिट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने सभी हॉस्टल व्यवसायियों को कहा कि कोटा कोचिंग की पूरे देश में अपनी अलग पहचान है। जिसे हम सब कोटा वासियों ने अपने प्रयासों से बनाया है। कोरोना के चलते जो भी गतिरोध आए हैं, उनको दूर करने के हम सभी के द्वारा प्रयास होने चाहिए, जिससे पूर्वोत्तर स्थिति बन सके। उन्होंने कहा कि कोटा व्यापार महासंघ द्वारा वैक्सीनेशन कैंप के आयोजन से कोटा में अधिकतर क्षेत्रों में भारी मात्रा मे वैक्सीनेशन हुआ है। जिससे राज्य में कोटा अव्वल रहा है ।

कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोचिंग संस्थानों एवं हॉस्टल व्यवसायियों की भी कोटा में वेक्सीनेशन कैंप लगाने में भरपूर सहयोग रहा है। साथ ही 17 माह से पूरे कोरोना काल में कोटा वासियों द्वारा भरपूर जनसेवा की गई। कोचिंग संस्थानों एवं हॉस्टल व्यवसायियों द्वारा कोरोना काल में यहां रह रहे छात्रों की सुरक्षा ,अपने घर वापसी एवं जब तक यहां रहे उनकी पूर्ण सुविधा और उनका ध्यान रखा गया, जो अपने आप में बेमिसाल है।

माहेश्वरी ने कहा कि कोटा का शैक्षणिक माहौल कोचिंग संस्थानों द्वारा बनाया गया है। इसके चलते पूरे देश में कोटा बेहतरीन परिणाम दे रहा है। कोटा देश के मानचित्र पर शैक्षणिक नगरी के रूप में जाना जा रहा है। हम सब को इसे और बेहतरीन बनाने के लिए सकारात्मक प्रयास करने पड़ेंगे।

इस अवसर पर JEE Main 2021 में एलन के 6 विद्यार्थियों की प्रथम रेन्क आने पर एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी का कोटा महासंघ के महासचिव एवं कोटा डिस्ट्रिक्ट सेंटर हॉस्टल के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, महासचिव अनिल अग्रवाल, उपाध्यक्ष बीएस आनंद, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र गोयल, सदस्य डॉ अमित गौतम, नीरज वर्मा, दीपक सिंघल, सुरेंद्र कलवार, सत्यनारायण विजय, टीसी गर्ग, ओमप्रकाश खंडेलवाल, श्रीनाथ राठौर, कमल कुमार सिंघल ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अभिनन्दन किया ।