बाजार रिकॉर्ड हाई पर बंद, पहली बार सेंसेक्स 58700 और निफ्टी 17500 के पार

0
361

मुंबई। बुधवार को शेयर बाजार नई ऊंचाई पर बंद हुए। सेंसेक्स 476 पॉइंट चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 पॉइंट चढ़कर 17,519 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। इस दौरान सेंसेक्स ने 58,777 का और निफ्टी ने 17,532 का रिकॉर्ड स्तर छुआ। इससे पहले सेंसेक्स 58,354 पर और निफ्टी 17,387 पर खुला था।

यह रहे तेजी के कारण

  1. जुलाई में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ा है
  2. अगस्त में खुदरा महंगाई दर कम हुई है
  3. IPO का बाजार भी अच्छा चल रहा है
  4. बाजार में विदेशी निवेश बढ़ा है
  5. बाजार को दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे आने की उम्मीद
  6. वैक्सीनेशन तेज होने से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है

इंडस्ट्रीज को सपोर्ट करने की सरकार की कोशिशें
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 22 शेयर्स बढ़त के साथ और 8 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। जिसमें NTPC के शेयर 7.16% और भारती एयरटेल के शेयर 4.53% की तेजी के साथ बंद हुए। टाइटन और HCL टेक के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी रही।

कारोबार के दौरान IT और सरकारी बैंकों के शेयर्स में शानदार तेजी देखने को मिली। NSE पर PSU बैंक इंडेक्स 2.83% और IT इंडेक्स 1.82% की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं 7.46% की तेजी के साथ NTPC का शेयर निफ्टी का टॉप गेनर बना।

मार्केट कैप पहली बार 259 लाख करोड़ रुपए के पार
BSE पर 3,421 शेयर्स में कारोबार हुआ। जिसमें 2,055 शेयर्स बढ़त के साथ और 1,246 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए। इसी के साथ BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार 259 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 69 पॉइंट चढ़कर 58,247 पर और निफ्टी 24 पॉइंट चढ़कर 17,380 पर बंद हुआ था।

BSE पर 416 शेयर्स में अपर सर्किट लगा
BSE पर कारोबार के दौरान 265 शेयर्स 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 16 शेयर्स 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार करते दिखे। इसके अलावा 416 शेयर्स में अपर सर्किट लगा तो वहीं 181 शेयर्स में लोअर सर्किट लगा।