नई दिल्ली। Samsung Galaxy Wide5 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह एक बजट 5G स्मार्टफोन है और इसमें बड़े डिस्प्ले के साथ 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा और बड़ी बैटरी जैसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं। फोन की कीमत KRW 449,900 (करीब 28,300 रुपये) है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- ब्लैक, वाइट और ब्लू में लॉन्च किया है।
कंपनी इस फोन को भारत में Galaxy F42 5G के नाम से लॉन्च कर सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी F42 5G और वाइड 5 का मॉडल नंबर (SM-E426B-DS) काफी मिलता-जुलता है। शुरुआत में खबर आ रही थी कि वाइड 5 को कंपनी गैलेक्सी A22 5G के रीब्रैंडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाइड 5 डिजाइन और कैमरा स्पेसिफिकेशन्स में गैलेक्सी A22 5G से काफी अलग है।
फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी वाइड 5 (SM-E426S) में कंपनी 6.6 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है। फोन में मिलने वाला डिस्प्ले इनफीनिटी-V नॉच डिजाइन वाला है। फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट दिया गया है।
माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 203 ग्राम के वजन वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है।