नई दिल्ली। जैसे आप वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल कर सकते हैं, वैसे ही जल्द आप जीमेल से भी वॉयस कॉल कर सकेंगे। दरअसल, Google अब Gmail पर एक नया फीचर लेकर आने वाला है, जिसके जरिए आप वॉयस कॉल की सुविधा की लुत्फ उठा सकते हैं। माना जा रहा है कि गूगल इस नए Gmail phone call feature को आगामी अपडेट में रोल आउट कर सकता है।
इस सुविधा के आ जाने के अन्य ऐप्स की तरह ही जीमेल पर भी यूजर्स किसी अन्यू यूजर को वॉयस कॉल कर सकेंगे। जो इंटरनेट आधारित वॉयस कॉल या वीओआईपी कॉल (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) की अनुमति देता है।
सिर्फ मेल तक सीमित नहीं रहना चाहता गूगल
ऐसा करके, Google धीरे-धीरे Gmail को Workplace यूजर्स और नॉन-एंटरप्राइज़ पर्सनल यूजर्स दोनों के लिए एक व्यापक संचार सूट में बदल रहा है। अभी की बात करें तो Gmail app में चार टैब हैं- मेल, चैट, ‘स्पेस’ और मीट। जीमेल की मेल सर्विस प्रमुख होने के बावजूद जीमेल केवल इसी तक सीमित नहीं रहना चाहता है। इसके बजाय Google मुख्य जीमेल ऐप की लोकप्रियता में और आगे बढ़ना चाहता है।
call Ring’ का दिया गया नाम
Google आधिकारिक तौर पर ‘जीमेल फोन कॉल फीचर’ को ‘call Ring’ का नाम दे रहा है। बता दें कि जीमेल ऐप के अंदर ही इस फीचर को भी टैब करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि क्या Google लोगों को केवल उनके लिंक किए गए ईमेल पते का उपयोग करके ही कॉल करने देगा, या स्पैम और अन्य सुरक्षा सुविधाओं को रोकने के लिए यूजर्स को अपने फ़ोन नंबर लिंक करने और शीर्ष पर कोई भी आवश्यक सुरक्षा सुविधाएं जोड़ने की आवश्यकता होगी। Google ने कहना है कि यदि यूजर्स इसका उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो वे टैब को छिपा भी सकते हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार
हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स जीमेल फोन कॉल फीचर पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं। हालांकि, इस फीचर को लाने के पीछे गूगल का एक मकसद ये भी हो सकता है कि यूजर ज्यादा से ज्यादा समय उनके प्लेटफॉर्म पर बिताएं। इसलिए गूगल की कोशिश है कि यूजर्स को सभी possible communications features एक ही जगह उपलब्ध कराएं, ताकि यूजर को इधर-उधर न जाना पड़े। ये फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए काफी सुविधाजनक हो सकता है, जो अपने कार्यस्थल पर Google सेवाओं का व्यापक रूप से उपयोग करते हैं,।
बता दें कि जीमेल फोन कॉल फीचर पहले एंटरप्राइज यूजर्स के लिए रोल आउट होगा, उसके बाद रेगुलर, पर्सनल यूजर्स के लिए। एक बार जीमेल पर इस फीचर के लाइव होने के बाद, Google इसे स्टैंडअलोन मीट ऐप में भी पेश करने की योजना बना रहा है। संभवतः ये इस बात पर निर्भर करेगा कि यूजर्स जीमेल ऐप पर कैसा रिस्पॉन्स देते हैं।
गूगल के इस फीचर के आ जाने के बाद अब शायद आपको गूगल मीट और जूम जैसे वॉडियो कॉल ऐप्स को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐमजॉन क्लियरेंस सेल: फैशन/इलेक्ट्रॉनिक्स पर 60% तक की बंपर छूट