दिल्ली बाजार/ डीओसी की घरेलू मांग बढ़ने से सोयाबीन में सुधार

0
356

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को अधिकांश तेल तिलहन के भाव सुधार के साथ बंद हुए जबकि अन्य के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की तेजी रही जबकि सामान्य कारोबार के दौरान शिकॉगो एक्सचेंज में कोई घट बढ़ नहीं हुई। दूसरी ओर देश में तेल रहित खल (डीओसी) की घरेलू मांग बढ़ने से सोयाबीन दाना और सोयाबीन लूज के दाम में सुधार रहा। एनसीडीईएक्स के वायदा कारोबार में सोयाबीन के सितंबर अनुबंध का भाव 7,580 रुपये क्विन्टल है। वहीं, कच्चा पॉम तेल (सीपीओ) में सुधार को देखते हुए सोयाबीन तेल कीमतों में भी बढ़त दर्ज की गई।

उन्होंने कहा कि घरेलू त्यौहारी मांग के बीच बिनौला रिफाइंड का भाव मूंगफली से कहीं महंगा हो गया है जिससे मूंगफली तेल तिलहन की मांग बढ़ी है इनकी कीमतों में सुधार देखने को मिला।

सूत्रों ने कहा कि देश में तेल तिलहन का उत्पादन बढ़ाना आवश्यक हो गया है क्योंकि इस मामले में हमारी लगभग 70 प्रतिशत जरूरतों के लिए आयात पर निर्भर होना कहीं से उचित नहीं है। विदेशी कंपनियां इस स्थिति का फायदा उठा सकतीं हैं।
बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 7,975 – 8,025 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली – 6,595 – 6,740 रुपये।मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,000 रुपये।मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,315 – 2,445 रुपये प्रति टिन।सरसों तेल दादरी- 15,900 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,555 -2,605 रुपये प्रति टिन।सरसों कच्ची घानी- 2,640 – 2,750 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 15,100 – 17,600 रुपये।सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,300 रुपये।सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,100 रुपये।सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,850 रुपये।सीपीओ एक्स-कांडला- 12,150 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,700 रुपये। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,900 रुपये। पामोलिन एक्स- कांडला- 12,800 (बिना जीएसटी के) सोयाबीन दाना 9,200 – 9,300, सोयाबीन लूज 9,000 – 9,050 रुपये मक्का खल (सरिस्का) 3,800 रुपये प्रति क्विंटल।