उदयपुर। राजस्थान की जयपुर SOG टीम ने उदयपुर में सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने एक बैंक के एटीएम को हैक करने के प्रयास में नानटोंगो एलेकजेन्ड्रस निवासी युगांडा और लोरा कैथ निवासी गाम्बिया को गिरफ्तार किया है। दोनों पहले भी एटीएम हैक कर लाखों रुपए पार कर चुकी हैं।
जयपुर SOG टीम ने महिलाओं को उदयपुर के सुखेर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम को हैक का प्रयास करते मौके पर ही पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद टीम दोनों महिलाओं को लेकर जयपुर रवाना हो गई। दरअसल युगांडा और जाम्बिया की रहने वाली दोनों महिलाओं पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम लगातार निगरानी रख रही थी। उदयपुर से पहले दोनों महिलाएं कोटा भी गई थीं। यहां भी एटीएम हैक करने की कोशिश की गई।
बीते दिनों जयपुर में महेश नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दोनों ने सर्वर हैक कर 32 लाख रुपए की ठगी की थी। इसके बाद से ही दोनों युवतियां फरार थीं। एटीएम हैक कर 32 लाख की सेंधमारी की चोरी की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इन महिलाओं तक पहुंची। इस पूरे ऑपरेशन की उदयपुर में स्थानीय पुलिस को भनक तक नही थी।