बिकवाली से सेंसेक्स 486 अंक लुढ़क कर 52,567 पर बंद, निफ़्टी 15,728 पर

0
482

मुंबई। वायदा बाजार में साप्ताहिक सेटलमेंट के दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव हुआ। बीएसई सेंसेक्स 486 पॉइंट (0.92%) की गिरावट के साथ 52,567 पॉइंट पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 152 पॉइंट (0.96%) के नुकसान के साथ 15,728 पर रहा। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 675 पॉइंट जबकि निफ्टी में 257 पॉइंट का उतार-चढ़ाव हुआ।

एनएसई के कुल सक्रिय शेयरों में 1,068 शेयरों में कमजोरी रही, जबकि 641 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। घरेलू शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई, जिसका असर छोटी और मझोली कंपनियों के स्टॉक इंडेक्स पर भी पड़ा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.42% की गिरावट आई, लेकिन निफ्टी का स्मॉल कैप इंडेक्स 0.03% की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

जहां तक सेक्टर इंडेक्स की बात है तो IT (0.05%) को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। सबसे ज्यादा 2.19% की गिरावट मेटल सेक्टर इंडेक्स में आई। इसके अलावा PSU बैंक (1.96%), फार्मा (1.27%), फाइनेंशियल (1.22%) और मीडिया इंडेक्स (1.18%) की भी जोरदार पिटाई हुई।

इनवेस्ट19 के फाउंडर और सीईओ कौशलेंद्र सिंह सेंगर के मुताबिक, निफ्टी 16,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर पार नहीं कर पा रहा है। यह बाजार में अनिश्चितता बढ़ने का संकेत है। इसके अलावा, निफ्टी सीमित दायरे में कंसॉलिडेट कर रहा है। यह मार्केट पार्टिसिपेंट की धारणा को कमजोर कर रहा है।

सेंगर के मुताबिक, निफ्टी ने आज फ्लैट शुरुआत दी और पूरे कारोबारी सत्र में कमजोर बना रहा। बाजार में कमजोरी का जिम्मेदार TCS को भी माना जा सकता है। कंपनी आज शाम को पहली तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 2% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ। एनालिस्टों का कहना है कि कमोडिटी में तेजी का साइकिल जल्द खत्म हो सकता है।​​​​​​​

मोतीलाल ओसवाल के (हेड-टेक्निकल & डेरिवेटिव्स रीसर्च) चंदन तापड़िया के मुताबिक, नेगेटिव रुझानों के साथ खुला निफ्टी बुधवार के बंद स्तर 15893 को पार करने में नाकाम रहा। उसके बाद स्टॉक इंडेक्स तेजी से गिरता हुआ 15,682 पॉइंट पर आ गया। इस बीच निफ्टी ने करीबी सपोर्ट लेवल को तोड़ दिया और पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में कमाई बढ़त खो दी।

निफ्टी 27 कारोबारी सत्रों से 15,450-15,915 के दायरे में घूम कर रहा है। लगातार खरीदारी या बिकवाली नहीं होने से इसको दिशा नहीं मिल पा रही है। यह 15,750 का लेवल पार करके उसके ऊपर बना रहता है तो 15,850 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। इसके बाद यह 15,915 की तरफ बढ़ेगा लेकिन गिरावट आने पर पहले 15,600 और फिर 15,500 पर सपोर्ट लेगा। वायदा बाजार के सौदे इस हफ्ते इसके 15,500 से 15,900 के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं।

JLR के चलते टाटा मोटर्स में गिरावट जारी
टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आज भी आई। पिछले एक महीने में यह लगभग 12% गिरा है। जेएलआर को चिप की कमी को लेकर आ रही नेगेटिव खबरों की वजह से इस पर दबाव बना है।