दिल्ली सर्राफा/ चांदी में भारी गिरावट, सोने में सुधार

0
543

नई दिल्ली। सोना गुरुवार को मामूली महंगा हुआ, जबकि चांदी में भारी गिरावट रही। मजबूत वैश्विक रुख और रुपये की गिरावट के बीच राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को सोना नौ रुपये की मामूली तेजी के साथ 46,981 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 46,972 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी 902 रुपये की गिरावट के साथ 67,758 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 68,660 रुपये प्रति किलोग्राम थी। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे टूटकर 74.79 पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1,807 डॉलर प्रति औंस और चांदी 26 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोना वायदा: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:42 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 326 रुपये यानी 0.68 फीसद बढकर 48236. रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। जबकि अक्टूबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 390 रुपये 0.81 फीसद बढ़कर 48534 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में लाभ दर्ज हुआ।वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,808 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा :मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:44 बजे सितंबर 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 135. रुपये यानी 0.19 फीसद बढ़कर 69500 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में चांदी में तेजी के रुख के कारण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 26.20 डालर प्रति औंस हो गया।