कोटा। राजस्थान में वैट की दरें अधिक होने के कारण शुक्रवार को पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 104 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। राजस्थान में पिछले 12 दिन में पेट्रोल 3.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 3.70 रुपये महंगा हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कच्चे तेल का दाम (Crude Oil Price) घटने के बावजूद सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने आज फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी की। डीजल की कीमत (Diesel Price) में जहां 29 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पेट्रोल के दाम (Petrol Price) प्रति लीटर पर 19 पैसे बढ़े हैं।
श्रीगंगानगर में पेट्रोल 20 पैसे महंगा होकर 104.01 रुपये और डीजल 31 पैसे बढ़कर 96.63 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया। कोटा में पेट्रोल 20 पैसे बढ़कर 99.07 रुपये यानी 100 रुपये और डीजल 31पैसे महंगा होकर 92.08 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा। दिल्ली के बाजार में पेट्रोल जहां 93.04 रुपये प्रति लीटर पर चला गया, वहीं डीजल भी 83.80 रुपये प्रति लीटर पर चला गया।
प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम
शहर का नाम | पेट्रोल रुपये/लीटर | डीजल रुपये/लीटर |
दिल्ली | 93.04 | 83.80 |
मुंबई | 99.34 | 91.01 |
चेन्नई | 94.71 | 88.62 |
कोलकाता | 93.11 | 86.64 |
भोपाल | 101.11 | 92.21 |
श्रीगंगानगर | 104.1 | 100 |
कोटा | 100 | 92.08 |