भाईदूज पर अनजान बहन के लिए भाई ने किया प्लाज्मा डोनेशन

0
641

कोटा। दीपोत्सव पर लोगों के घर में खुशियों के दीप जले, वहीं कोरोना पॉजिटिव भर्ती मरीज के लिए भी दीपावली पर लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन कर खुशियों के पल सांझा करने का प्रयास किया। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब कोटा के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि भाई दूज पर अनजान बहन के लिए भाई ने प्लाज्मा डोनेशन किया।

गुप्ता ने बताया कि निजी अस्पताल में भर्ती एक बहन को प्लाज्मा की आवश्यकता होने पर टीम जीवनदाता ने प्रयास से महावीर नगर विस्तार योजना निवासी निजी विद्यालय में प्राचार्य पंकज खंडेलवाल (35) ओ पॉजिटिव ने प्लाज्मा डोनेशन किया। खंडेलवाल ने बताया कि वह 15 बार एसडीपी कर चुके हैं। गायत्री परिवार से जुडेÞ होने से सेवा का भाव उनके मन में शुरू से ही है।

हर व्यक्ति को अपने जीवन में चरित्रवान, गुणवान का बोध दूसरों की सेवा से ही होता है। इस दौरान वर्धमान जैन,नितिन मेहता,मनीष माहेश्वरी, मोहित दाधीच, एडवोकेट महेन्द्रा वर्मा, सौरभ जांगिड, प्रतीक अग्रवाल, वैभव गुप्ता, डॉ. वेदप्रकाश गुप्ता व डॉ सौरभ गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। वहीं दूसरे प्लाज्मा डोनर के रूप में शक्ति नगर निवासी सिद्धार्थ गौतम (27) ओ पॉजिटिव ने भी एक अनजान बहन के लिए प्लाज्मा डोनेशन कर उसके जीवन को बचाने का प्रयास किया। गौतम ने बताया कि जीवनदायनी फर्ज निभाते हुए किसी को खुशी के पल दें सकें तो मानवता का बोध तो होता ही है, सेवा भावना भी निरंतर बढ़ती चली जाती है।

भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोविड के समय से ही कोटा में टीम जीवनदाता का प्लाज्मा डोनेशन कार्य परवान पर है। अब तक सैकडों लोगों को प्लाज्मा उपलब्ध कराने के साथ ही मरीज की हर संभव मदद की जा रही है। जागरूकता के क्षेत्र में भी हजारों लोगों को प्रेरित किया जा चुका है। गुप्ता ने बताया कि सेवा संकल्प के साथ ये कार्य निरंतर गतिमान हो रहा है। मरीज के जीवन में खुशियों के पल देने का कार्य टीम जीवनदाता भती भांती करती चली जा रही है और ये कार्य निरंतर जारी रहेगा।