लॉन्च से पहले लीक हुई Vivo V20 SE की कीमत, जानें खासियत

0
657

नई दिल्ली। स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो जल्द ही भारत में नया स्मार्टफोन Vivo V20 SE लाने जा रही है। स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का अभी ऐलान तो नहीं किया गया, लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन की कीमत सामने आ गई है। दरअसल रिलायंस डिजिटल और क्रोमा जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स फोन की कीमत का खुलासा किया है। लिस्टिंग के मुताबिक, वीवो वी20 एसई के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 20,990 रुपये होगी। यह ग्रेवटी ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा।

हालांकि थोड़ी देर बाद ही क्रोमा वेबसाइट से फोन को हटा लिया गया। यह स्मार्टफोन मलेशियाई बाजार में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। वहां इस फोन की कीमत 1,191 मलेशियाई रिंग्गित (करीब 21,300 रुपये) रखी गई थी। आइए अब इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस भी जान लेते हैं।

Vivo V20 SE की खासियत
वीवो वी20 एसई स्मार्टफोन में 6.99 इंच का फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। यह गूगल के ऐंड्रॉयड 11 आधारित FunTouch OS 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 8 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलता है।

फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरा में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सुपर नाइट फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4,100mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है।