नई दिल्ली।MG Motor India जल्द ही अपनी पॉप्युलर एसयूवी MG Hector को नए अवतार में लॉन्च करेगी। इस कार को हाल ही में गुजरात की सड़को पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। एमजी हेक्टर भारत में कंपनी की पहली कार थी जिसे देश में खूब पसंद किया गया। अब कंपनी कार फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है।
इंजन में बदलाव नहीं
हेक्टर फेसलिफ्ट के इंजन के बारे में में कोई ऑफिशल जानकारी तो सामने नहीं आई है पर माना जा रहा है नई होक्टर में भी मौजूदा मॉडल वाले इंजन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। मौजूदा समय में इस कार में 2.0 लीटर टर्बो मोटर दिया गया है जो 168bhp पावर और 350Nm टॉर्क जेनेरेट करता है।
कितनी होगी कीमत ?
नई हेक्टर की कीमत के बारे में कोई जानकारी अभी तक सामन नहीं आई है। कंपनी ने हाल ही में इस कार का ड्यूल टोन वेरियंट भी लॉन्च किया गया था। कार की मौजूदा कीमत 16.84 लाख रुपये से 18.08 लाख रुपये के बीच है।
ड्यूल टोन एडिशन भी लॉन्च
कंपनी ने हेक्टर के ड्यूल टोन मॉडल को कैंडी वाइट विद स्टारी ब्लैक और ग्लेज रेड विद स्टारी ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ लॉन्च किया है। कार में ब्लैक कलर का इस्तेमाल सिर्फ रूफ तक नहीं बल्कि ORVMs और A पिलर तक किया गया है।