शानदार बढ़त के साथ खुले बाज़ार, सेंसेक्स 425.72 अंक उछल कर 39,122 के पार

0
982

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार खरीदारी है। बीएसई सेंसेक्स 425.72 अंक ऊपर 39,122.77 पर और निफ्टी 118.10 अंक ऊपर 11,535.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बाजार में आईटी और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी है। इंडसइंड बैंक के शेयर में 5% से ज्यादा की बढ़त है।

टाटा समुह की कंपनियों में भी शानदार तेजी है। टाटा स्टील के शेयर में 5% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। टीसीएस के शेयर में भी 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में सिप्ला और गेल के शेयर शामिल हैं। दोनों में 1-1 फीसदी की गिरावट है। सुबह बीएसई 259.73 अंक ऊपर 38,956.78 पर और निफ्टी 70.85 अंक ऊपर 11,487.80 के स्तर पर खुला।

गुरुवार को शेयर बाजार का हाल
गुरुवार को फाइनेंशियल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी। इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44% ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई सेंसेक्स 629.12 अंक ऊपर 38,697.05 पर और निफ्टी 169.40 अंक ऊपर 11,416.95 के स्तर पर बंद हुआ था। 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार को गांधी जयंती के कारण घरेलू शेयर बाजार बंद था।

बीते हफ्ते मार्केट कैप
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा थी, जिसके कारण बीएसई की टॉप-10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1.45 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। इसमें टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है। इस लिस्ट में टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज है, जिसका मार्केट कैप 15.18 लाख करोड़ रुपए है। वहीं, टीसीएस का मार्केट कैप बीते सप्ताह 37.69 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 9.83 लाख करोड़ हो गया है। बीते सप्ताह बीएसई में 1308.39 अंक यानी 3.49% की तेजी दर्ज की गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट 156 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया है।