नई दिल्ली। ह्यूंदै i20 (Hyundai i20) की लॉन्चिंग का इंतजार लंबा होने जा रहा है। हाल ही में सामने आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक i20 की लॉन्चिंग सितंबर तक के लिए टाल दी गई है। इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह कार जून 2020 में बाजार में उतार दी जाएगी। नया मॉडल 3 इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी 1.4 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन को अलविदा कहेगी और इसे 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन से रिप्लेस करेगी।
मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन मौजूदा समय में यह इंजन Venue, Creta, 2020 Verna और Seltos में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 113bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेयर्ड हो सकता है। कंपनी डीजल ऑटोमैटिक वर्जन भी ला सकती है जिसमें 6 स्पीड टॉर्क कंवर्टर दिया जा सकता है। नई ह्यूंदै i20 1.0 लीटर, 3 सिलिंडर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इस इंजन का इस्तेमाल मौजूद समय में वेन्यू, ऑरा और ग्रैंड i10 में किया जाता है।
यह इंजन 118bhp पावर और 172Nm टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक यूनिट दी जा सकती है। इसके अलावा इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा जो 82bhp पावर 114Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा।
नई i20 की तस्वीरें भी लीक हो चुकी हैं। जिनमें कार का रियर और फ्रंट लुक सामने आया। बात करें फ्रंट लुक की तो नई आई20 के फ्रंट में बड़ी ग्रिल, शार्प हेडलैम्प और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। हेडलैम्प की डिजाइन कंपनी की नई सोनोटा की तरह है। बोनट पर कई मस्क्युलर एलिमेंट हैं।
रूफलाइन और शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर इसके लुक को शानदार बनाते हैं। रियर लुक की बात करें, तो नई आई20 में पीछे की तरफ बड़ी रैपअराउंड एलईडी टेललाइट हैं। रियर बंपर में बड़े डिफ्यूजर दिए गए हैं और डिग्गी का दरवाजा काफी स्टाइलिश है। लीक तस्वीरें नई ह्यूंदै आई20 के ड्यूल-टोन वेरियंट की हैं, जिसमें ब्लैक रूफ और ब्लैक आउट साइड रियर व्यू मिरर हैं।