जयपुर। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। आज सुबह आई रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि कोटा में मिले एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। सुबह झुंझुनूं में 5 और डूंगरपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले। झुंझुनूं में मिले पांचों कोरोना पॉजिटिव तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
कोटा में मिले 60 वर्षीय बुजुर्ग को तबलीगी जमात से आए लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव होना बताया जा रहा है। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 274 हो गई है वहीं कोरोना से 6 लोगों की मौत हो चुकी है।
झुंझुनूं में मिले पांचों मरीज तबलीगी जमात से जुड़े
सोमवार सुबह मिले 8 पॉजिटिव मरीजों में पांच मरीज झुंझुनूं जिले के है । ये सभी मरीज तबलीगी जमात से आए हुए लोग है । झुंझुनूं में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है ।
डूंगरपुर में मिले दो पॉजिटिव
डूंगरपुर जिले में भी दो नए पॉजिटिव मरीज सामने आए। जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय बालक और 21 वर्षीय एक युवक पॉजिटिव निकला । जानकारी के अनुसार बालक पहले से पॉजिटिव आए 3 लोगों के परिवार का ही सदस्य है। जबकि 21 वर्षीय युवक गुजरात की यात्रा कर लौटा था ।
राजस्थान के 22 जिलों में पहुंचा कोरोना
राजस्थान में अब तक 22 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में मिले। यहां अब तक 94 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिले। भीलवाड़ा 27, झुंझुनूं 23, जोधपुर 53 (इसमें 33 ईरान से आए), चूरू 10, टोंक 18, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 5, अजमेर 5, अलवर 5, बीकानेर 9, उदयपुर 4, भरतपुर में 5, दौसा में 3, बांसवाड़ा में 2, पाली में 2, कोटा, जैसलमेर, करौली, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।
12,279 लोगों की हुई कोरोना जांच
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया प्रदेशभर में अब-तक 12279 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है । 12279 लोगों की हुई जांच में 274 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 11439 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 566 लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।