कोटा। शहर से करीब 30 किमी दूर मण्डाना में करीब सौ करोड़ की लागत से इस्पात उद्योग की स्थापना की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है। राज्य सरकार को इस्पात उद्योग के निवेश का प्रस्ताव भेज दिया गया है। कुछेक सरकारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद इस उद्योग का काम शुरू होने की उम्मीद है।
प्रेम जैन इस्पात उद्योग की वर्तमान में रानपुर के कुबेर औद्योगिक क्षेत्र में इकाई संचालित है। इस इकाई में सरिया बनाया जाता है। उद्योग का विस्तार कर मण्डाना में अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सरिया उत्पादन इकाई लगाई जानी प्रस्तावित है। इसके लिए मण्डाना में करीब 30 बीघा जमीन चिह्नित कर ली गई है।
उद्योग लगाने से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर ली हैे। निवेश का प्रस्ताव हाल में उद्योग मंत्री स्वायत्त शासन मंत्री तथा मुख्यमंत्री को सौंपा गया है। कुछ रियायत की मांग की गई है। उस पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति भी प्रदान कर दी है।
उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के कोटा में उद्यमियों के साथ संवाद कार्यक्रम में इसका प्रस्ताव भी रखा गया है। इस इस्पात उद्योग में प्रत्यक्ष रूप से 400 श्रमिकों तथा 50 कर्मचारियों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा व्यवसाय के लिए सौ डीलर नियुक्त किए जाएंगे।
इस्पात उद्योग की स्थापना से सीधे तौर पर मण्डाना के लोगों को भी फायदा होगा। हर माह करीब 1500 ट्रकों का आवागमन होगा। इससे आसपास के लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रेम जैन इस्पात उद्योग प्रा. लिमिटेड के निदेशक प्रेमचंद जैन ने बताया की मण्डाना में इस्पात उद्योग की स्थापना की पूरी तैयारी है। पर्यावरण विभाग से एनओसी लेने की जरूरत है।