नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने देशभर में करीब 1,300 शाखाओं के नाम और आईएफएससी कोड में परिवर्तन किया है। बैंक ने ऐसा उसके छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय होने के बाद किया है। जानने के लिए खबर के अंत में दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिये।
बैंक ने इन शाखाओं के नए नाम और नए आईएफएससी कोड की सूची जारी की है। कुल 1,295 शाखाओं के नाम में यह परिवर्तन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एसबीआई के छह सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का उसमें विलय एक अप्रैल 2017 से प्रभावी है। बैंक ने जो सूची जारी की है उनमें इन शाखाओं के पुराने नाम और आईएफएससी कोड का भी जिक्र किया गया है।
रातों रात बदली 3.25 करोड़ कस्टमर्स की बैंक ब्रांच
SBI के इस फैसले के चलते करीब 3.25 करोड़ कस्टमर्स की रातों रात अब बैंक ब्रांच बदल चुकी है। दरअसल इन सभी 6 बैंकों का कस्टमर बेस करीब 3.25 करोड़ था। ब्रांच का IFSC कोड और नाम बदलने के बाद ये सभी कस्टमर इस बदलाव की इसकी जद में आएंगे।
बता दें कि मर्जर से पहले एसबीआई का कुल कस्टमर बेस करीब 33.25 करोड़ (2016-17 की Annual रिपोर्ट के मुताबिक) था। वहीं इस मर्जर के बाद उसका कस्टमर बेस बढ़कर 37 करोड़ हो गया था।
ऐसे करें पता
अगर आप भी इन सभी एसोसिएट बैंकों के कस्टमर थे, तो आप एसबीआई की वेबसाइट पर जानकार अपनी ब्रांच के नए नाम और पते क जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको को SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। यहां आप एनाउंसमेंट के कॉलम में जाइए। यहां नई और पुरानी ब्रांचों की लिस्ट दी गई है। यहां क्लिक करके आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। सीधी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।