कोटा। Indian National Junior Science Olympiad: नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन जूनियर साइंस-एनएसईजेएस-2024-25 रविवार दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक सम्पन हुई। इसमें कक्षा आठ, नौ और दस के स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इसका परिणाम जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में आने की संभावना है।
मोशन एजुकेशन के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि परीक्षा में कक्षा 9 और 10 की सीबीएसई पाठ्यक्रम वाली भौतिकी, रसायन और जीव विज्ञान से बीस-बीस सवाल पूछे गए थे। यह सभी 60 ऑब्जरटिव टाइप सवाल 216 अंकों के थे। इनका जवाब 2 घंटे यानी 120 मिनट में देना था। जहां तक परीक्षा के डिफिकल्टी लेवल का सवाल है, इसे मीडियम से हार्ड कहा जा सकता है। पेन-पेपर मोड पर हुई इस परीक्षा की आंसर की जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है।
मोशन एजुकेशन-फाउंडेशन डिवीजन के एकेडमिक हैड मुकेश गौड़ ने बताया कि जूनियर साइंस में राष्ट्रीय मानक परीक्षा या एनएसईजेएस, स्टूडेंट्स में विज्ञान की प्रतिभा की पहचान करने और उसे निखारने के लिए आयोजित देश की प्रतिष्ठित परीक्षा है।
इसमें सफल विद्यार्थियों को भारतीय राष्ट्रीय जूनियर विज्ञान ओलंपियाड (आईएनजेएसओ ) देने का मौका मिलता है। इस परीक्षा का अंतिम चरण अंतर्राष्ट्रीय जूनियर विज्ञान ओलंपियाड (आईजेएसओ) है। यह परीक्षा विज्ञान की सूझबूझ के परीक्षण के लिए डिज़ाइन की गई है।
इससे राज्यवार कोटे के साथ करीब 300 शीर्ष छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय जूनियर विज्ञान ओलंपियाड के लिए चुना जाता है। यह परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह में थ्योरी और ऑब्जेक्टिव पेपर दोनों के साथ आयोजित की जाती है।